Rewind - January 2022

Health is wealth is the most underrated statement. I don't know how many have come to a point in life to understand the gravity of this statement. Being physically, mentally and emotionally healthy is the way of modern life. So always work towards it. 

I am glad I wrote this much Hindi Shayari last month. It makes me happy.

Date

Published

01/02/2022

कुछ ऐसे ज़िन्दगी को तेरे जाने के बाद जिया

बेपनाह इश्क़ खुद से किया

01/02/2022

पहेलियाँ बहुत सुलझाई है

पर ज़िन्दगी जिस दिन तू समझ आ गई

मान लेंगे कि

इम्तिहान पास हो गया

01/02/2022

आज कल के आशिक़

रखते होंगे मोबाइल में तस्वीरें

हम तो आज भी

आँखों में उसकी उम्मीद लिए घूमते है

01/06/2022

आँखों से बेहते है झील से आँसू

मन में समंदर सा तूफ़ान है

जग, जग की क्या जाने

हर बंदा खुद से परेशान है

01/08/2022

ना कभी अफ़सोस किया

ना कभी कोई गलत काम किया

तुझसे इश्क़ अगर गलती थी

तो वो भी हमने सरेआम किया

01/10/2022

कपड़े मैंने उतारे

हक़ीक़त उसकी सामने आयी

01/13/2022

बस एक भड़कती सी शाम हो

और ज़ोरदार बारिश सा तुम्हारा प्यार मुझपे बरसे

01/14/2022

मैं तुम्हारे लिए लिखूँगी नज़्में हज़ार

तुम जितनी बार भी उन्हें पढ़ना समझना बस प्यार


01/20/2022

मेरा इश्क़ उसे समझ नहीं आया 

अब ज़ालिम उससे इश्क़ करूँ या हमदर्दी

01/22/2022

लौट के आने का सवाल ही नहीं पैदा होता

वो दिल से नहीं नज़रों से गिरा है

01/22/2022

सारा दिन चाहे वो रहे मुझसे रूठ के

बस वापिस जाने से पहले गले लगा ले एक बार टूट के

01/22/2022

कम-ज़्यादा की बात नहीं होती

डूब तो इंसान चुल्लू भर पानी में भी जाता है

01/30/2022

साथ छोड़िए आप सुकून की छाँव भी नहीं दे पाए 

पर चलिए गुजरते हुए बादलों से कैसी नाराज़गी


ख़त, शिकवे और टौफ़ेय सब लौटा दिए

इश्क़ रख लिया बस वही मेरा था 


तू लड़ मुझसे एक बार इस तरह

मुझे भी लगे कोई अपना नाराज़ हुआ है


Love,

Saru

Comments

Popular posts from this blog

Rewind - September 2023

I Am Not Alone

यूँ दो चार घंटे के लिए नहीं