Posts

Showing posts from January, 2023

Music and I are in a relationship

Image
Music is my 19-year-old boyfriend who picked me up from college and took me to a different restaurant every Saturday - and - tucked my hair behind my ear as I ate sizzler. Music is also the sauve man I dated who listened to my 5-year plan - feeding my soul and body with a penetrating stare and his to-die-for smile. Music is also the man who betrayed me and left me in the lurch - and - made me fall every time I tried to take a step forward. Music is love, lust and betrayal all rolled into one. I have lived more in the songs I have listened to than through the highs and lows of life. In the dead of winter last January, I missed my bus and had to wait for another bus for 40 minutes in -15 degrees celsius. I shivered in sub-zero weather. With anger seething in my body, warmth was given by Ed Sheeran's Beautiful People . I wondered was Ed was singing for me? Because I don't fit in this world. Because, at that time, I could definitely use some help. Perhaps a ride. Perhaps enough mo...

I'm a mess

Image

मुझे तुम्हारी सादगी पसंद आई

Image
  तुम किसी बड़े शहर की बड़ी इमारत और मैं नुक्कड़ वाली पान की दुकान तुम्हें महँगी चीज़े पसंद हैं और मेरे पास है चवन्नी-अठन्नी का सामान फिर भी तुम मुझे देखते हो कुछ तो बात होगी मुझमें और भी कई आशिक़ है मेरे  ज़्यादा इतराना मत ख़ुद पे बस ये दिल साला बीड़ी सा सुलगता है जो तुझे एक बार देख लूँ  समझ नहीं आता अपने छोटे बजट में क्या तोहफ़ा तुम्हें भेज दूँ 
 इश्क़ बहुतो को ले डूबा हैं अब मैं कैसे किनारा करूँ तुझसे जो नैन लगाये हैं दिल कहता है ये कांड मैं दोबारा करूँ 
 उँगलियों पे गिनती हूँ मैं घंटे फ़ोन पे लगाती हूँ अलार्म हाय, मैं रही मॉडर्न डे मीरा तुम किसन कन्हैया घनश्याम 
 आओ कभी हमारी गली दिन, तारीख़, मौसम मत देखना सरप्राइज सा देना मुझे आने की खबर भी ना भेजना 
 तुम जैसे अमीर से मुझ जैसे गरीब ने दिल लगाया है  जितना तुम्हारा दिन का खर्चा है  उतना मेरा पाँच महीने का किराया है  
 पर इश्क़ पैसा नहीं देखता ना देखता है औक़ात  मुझे तुम्हारी सादगी पसंद आई काश तुम्हें भी पसंद हो मेरी कोई बात